image: Mother of Uttarakhand BJP leader dies in Maha Kumbh stampede

उत्तराखंड: महाकुंभ की भगदड़ में बीजेपी नेता की मां की मृत्यु, पवित्र स्नान के लिए बेटे-बहू के साथ गई थी

महाकुंभ के मुख्य घाट पर 28 जनवरी की रात मची भगदड़ में नेता की माँ गुड्डी देवी अपने ग्रुप से बिछड़ गईं. उसके बाद 29 जनवरी की सुबह गुड्डी देवी का शव बरामद हुआ. मृतका के शव को उनके घर किच्छा लाया गया है.
Jan 30 2025 11:25AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ में उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता की माँ की भी मौत हो गई. महिला अपने बेटे और बहू के साथ प्रयागराज गई हुई थी. भगदड़ के दौरान महिला उनसे बिछड़ गई थी, सुबह महिला का शव बरामद हुआ.

Mother of Uttarakhand BJP leader dies in Maha Kumbh stampede

जानकारी के अनुसार, किच्छा के करीब 200 लोग एक साथ 27 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए. इसमें किच्छा वार्ड-3 निवासी BJP के अनुसूचित मोर्चा किच्छा नगर महामंत्री रिंकू कोहली भी अपनी माँ और पत्नी के साथ शामिल थे. ये सब लोग प्रयागराज महांकुभ मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए गए हुए थे. महाकुंभ के मुख्य घाट पर 28 जनवरी की रात मची भगदड़ में नेता की माँ गुड्डी देवी अपने ग्रुप से बिछड़ गईं. उसके बाद 29 जनवरी की सुबह गुड्डी देवी का शव बरामद हुआ. मृतका के शव को उनके घर किच्छा लाया गया है.

घाट पर चीख पुकार

दरअसल, बीते 28 और 29 जनवरी की रात करीब 1 बजे संगम के आसपास अचानक भीड़ में वृद्धि हो गई। वैसे तो महाकुंभ में स्नान के लिए 45 घाटों का निर्माण किया गया है, लेकिन अधिकांश लोग मुख्य संगम पर स्नान करने की इच्छा व्यक्त करने लगे। इससे भीड़ एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगी, और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए बैरिकेटिंग टूटने लगे। इस बीच कुछ महिलाओं को सांस लेने में कठिनाई होने लगी और वे गिरने लगीं, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और चीख-पुकार मच गई।

30 श्रद्धालुओं की मृत्यु

इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को दर्जनों एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा और हादसे के स्थल को तुरंत खाली कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 60 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की न्यायिक जांच के लिए आदेश जारी किए हैं। मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home