उत्तराखंड: 54 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या, खून से लथपथ मिला मृत शरीर
लोगों ने हिस्ट्रीशीटर को खून से लथपथ देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
Feb 3 2025 7:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
झबरेडी कला गांव में एक हिस्ट्रीशीटर का शव खून से लथपथ अवस्था में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी देने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dead body found of 54 year old history-sheeter
हरिद्वार के झबरेडी कला गांव में एक हिस्ट्रीशीटर का शरीर लहूलुहान हालत में मिलने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुँचने तक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिए और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुकान पर की आत्महत्या
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि झबरेडी कलां गांव निवासी 54 वर्षीय मृतक हिस्ट्रीशीटर का नाम योगेश है और उनकी घर के बाहर ही एक दुकान है। आज सोमवार की सुबह योगेश ने अपनी दुकान पर जाने के बाद खुदकुशी कर ली। गांव के लोगों ने योगेश को खून से लथपथ देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने आगे बताया कि हिस्ट्रीशीटर के आत्महत्या का कारण पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता लग पाएगा।