उत्तराखंड: गायों की चोरी कर गोकशी कर रहा था बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
सहारनपुर के एक शातिर गौतस्कर बदमाश उस्मान (उर्फ कालू) ने हाल ही में, थाना सेलाकुई क्षेत्र में गौवश की चोरी कर सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया।
Feb 5 2025 11:05AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तर प्रदेश के एक शातिर गौ तस्कर को पुलिस टीम ने देहरादून धर्मावाला के तिमली जंगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गौतस्कर के पैर पर गोली लगी उसका अब विकास विकास नगर के अस्पताल में उपचार चल रहा है.
Cow smuggler arrested in police encounter
दरअसल, सहारनपुर के एक शातिर गौतस्कर बदमाश उस्मान (उर्फ कालू) ने हाल ही में, थाना सेलाकुई क्षेत्र में गौवश की चोरी कर सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया। आज सुबह, बी बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर फिर से गौकशी के लिए जंगल की ओर जा रहा था। उसी दौरान पुलिस की चेकिंग टीम ने आरोपी को तिमली जंगल में घेरकर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश उस्मान के पैर पर लगी गोली
आज बुद्धवार 5 फरवरी , को तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र के धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश वहां से भाग गया. उसके बाद पुलिस टीम आरोपी का पीछा करते हुए तिमली के जंगल में पहुंची. जहाँ आरोपी उस्मान छुपकर पुलिस कर्मियों पर फायर झोंकने लगा. पुलिस टीम ने भी आरोपी की और जवाबी फायरिंग की, इसके बाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश उस्मान के पैर पर गोली लग गई और वो घायल हो गया.
पुलिस टीम ने बदमाश को हिरासत में लिया और तुरंत उसे उपचार के लिए विकास नगर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान एसएसपी देहरादून और एसपी विकासनगर भी विकास नगर अस्पताल में पहुंचे और मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. पुलिस के अनुसार इस शातिर बदमाश की पहचान 24 वर्षीय, उस्मान (उर्फ कालू) , पुत्र एहसान (उर्फ मंगू) निवासी ग्राम गंदेवड़, थाना क्षेत्र फतेहपुर, जनपद सहारनपुर, राज्य उत्तर प्रदेश के नाम से हुई है।