image: CISF announced recruitment for 1124 posts

Uttarakhand News: CISF ने 1124 पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तिथि.. जानिए डिटेल

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
Feb 5 2025 2:31PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की ओर से 1124 पदों की पूर्ती के के लिए भर्ती का आयोजन शुरू किया जा रहा है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आज ही वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CISF announced recruitment for 1124 posts

सीआईएसएफ की ओर से 1124 रिक्त पदों की पूर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसमें कांस्टेबल/ड्राइवर के 845 पद हैं और पंप ऑपरेटर के 279 पद रिक्त हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये सैलरी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

आवश्यक दस्तावेज और शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस (एक वैध भारी मोटर वाहन (HMV) या हल्के मोटर वाहन (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस और गियर के साथ मोटरसाइकिल चलाने की क्षमता) होना अनिवार्य है।

निर्धारित आयु

न्यूनतम आयु -: 21 वर्ष,
अधिकतम आयु :- 27 वर्ष,
आरक्षित वर्ग को आयु में अतिरिक्त छूट मिलेगी,

आवेदन शुल्क

जनरल, EWS और OBC वर्ग -: 100 रुपये,
SC, ST और भूतपूर्व सैनिक -: कोई शुल्क नहीं,

आधिकारिक वेबसाइट

इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सक सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2025 है। आवेदन पत्र भरने के बाद इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home