Haldwani News: मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने 60 नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ ली शपथ
हजारों लोगों की मौजूदगी में मेयर गजराज सिंह बिष्ट और नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
Feb 7 2025 9:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के तहत चुने गए मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी पार्षदों के साथ मिलकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
Gajraj Singh Bisht took oath as Mayor in Haldwani
हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम को आज नया महापौर प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कमिश्नर दीपक रावत ने गजराज सिंह बिष्ट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी 60 नवनिर्वाचित पार्षदों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रामलीला मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में हल्द्वानी की जनता ने इस ऐतिहासिक क्षण का अनुभव किया। शहर के हजारों नागरिकों की उपस्थिति में मेयर गजराज सिंह बिष्ट और नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और नैनीताल विधायक सरिता आर्य सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।