image: Girl from Tehri Garhwal found dead in Jolly Grant Hotel

उत्तराखंड: चादर को फंदा बनाकर टिहरी की युवती ने दे दी जान, इलाहाबाद के युवक के साथ होटल में रुकी थी

कमरे में युवती ने चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटकी थी, पुलिस टीम ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. होटल के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य अपने में कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
Feb 8 2025 8:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शुक्रवार को जॉलीग्रांट स्थित एक होटल के कमरे में एक युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के भेजा. पुलिस टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती उस रात अपने दोस्त के साथ उस होटल में ठहरी थी.

Girl from Tehri Garhwal found dead in Jolly Grant Hotel

होटल प्रबंधक ने अनुसार बीते गुरुवार की रात को युवती अपने दोस्त के साथ जौलीग्रांट स्थित पैराडाइज होटल के रूम संख्या 107 में रुकी थी. शुक्रवार की सुबह दोनों युवक-युवती ने साथ में होटल से चेक आउट किया. लेकिन युवती कुछ देर बाद होटल में वापस आई और कुछ सामान छूट जाने का बहाना कर वापस कमरे में चली गई. जब युवती काफी देर तक होटल से बाहर नहीं आई तो होटल कर्मचारियों ने कमरे के बाहर से उसको आवाज लगाई. जब काफी देर कमरे के अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो होटल कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी.

पंखे से लटकी थी युवती

जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी जौलीग्रांट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर खोला. जैसे वे लोग लोग कमरे के अंदर पहुंचे तो उनके पैरों टेल जमीन खिसक गई. कमरे में युवती ने चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटक रही थी। पुलिस टीम ने युवती के शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य अपने में कब्जे में ले लिए है और अब मामले की जांच शुरू की।

रानीपोखरी में रहती थी युवती

युवती के साथ रात को ठहरे युवक की पहचान प्रशांत कुमार पटेल, पुत्र लाल चंद्र सिंह, निवासी हतिघंन पूर्वा खास ददुनपुर इलाहाबाद, 24 वर्ष हाल निवासी भानियावाला डोईवाला के नाम से हुई है। वहीं मृतक युवती की पहचान, 21 वर्षीय अंजली, पुत्री हनुमंत सिंह, निवासी टिहरी जनपद के अखोड़ी गांव के नाम से हुई है। अंजली टिहरी गढ़वाल एयरपोर्ट पर काम करती थी और हाल ही में वह रानीपोखरी में रह रही थी। मृतका के पिता बैंगलूरु में कार्यरत है। पुलिस ने परिजनों को और उसके पिता को भी सूचना दे दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home