image: Dr Ankita Rawat of Jaunsar become Assistant Professor

Uttarakhand: जौनसार की बेटी अंकिता रावत ने पास की UKSSSC, बनी भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर

सफलता की राह कठिन होती है लेकिन सच्ची मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह आसान हो जाती है। जौनसार की बेटी अंकिता ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है बधाई दीजिए।
Feb 10 2025 10:49AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जौनसार की बेटी डॉक्टर अंकिता रावत ने भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उत्तराखंड के जौनसार बाबर क्षेत्र के रूपऊ गांव की रहने वाली डॉक्टर अंकिता रावत ने UKSSSC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। UKSSSC पास कर डॉ. अंकिता रावत भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित हुई हैं।

Dr Ankita Rawat of Jaunsar become Assistant Professor

सफलता की राह कठिन होती है लेकिन सच्ची मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह आसान हो जाती है, दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्म-विश्वास एवं कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। जौनसार की बेटी अंकिता ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है। जौनसार बाबर के गांव रूपऊ की रहवासी डॉ. अंकिता रावत के पिता श्री मोहर सिंह रावत हैं। बेटी के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर चयनित होने पर मोहर सिंह रावत बताते हैं कि उनकी बेटी की मेहनत जाया नहीं गई और कई वर्षों तक की गई मेहनत का अब बेटी को सुखद फल मिला है।

रूपऊ गांव में जश्न का माहौल

जौनसार बाबर के रूपऊ गांव में जश्न का माहौल है। हो भी क्यों ना, आखिर गांव की बेटी भौतिक विज्ञान की प्रोफेसर बनी है। राज्य समीक्षा की ओर से भी डॉ. अंकिता रावत, पुत्री श्री मोहर सिंह रावत, ग्राम रूपऊ, जौनसार-बावर, को असिस्टेंट प्रोफेसर (भौतिकी) पद पर चयनित होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home