image: 3 from Delhi-Hariyana arrested for making Deep fake photo

देहरादून: महिला की फेक अश्लील फोटो बनाकर पैसों की डिमांड, हरियाणा-दिल्ली के 3 लफंगे गिरफ्तार

महिलाओं को निशाना बनाकर ये आरोपी उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल की तस्वीरों को मॉर्फ करके अश्लील रूप में बदल देते थे। बाद में उन अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को डराते थे।
Feb 10 2025 7:51PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजधानी देहरादून में 3 शातिर बदमाशों में महिला की फोटो को मॉर्फ करके अश्लील रूप में बदल दिया. उसके बाद आरोपियों ने महिला को फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

3 from Delhi-Hariyana arrested for making Deep fake photo

नेहरू कॉलोनी थाने में बीती 31 जनवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने जानकारी दी कि कुछ व्यक्तियों ने उसकी तस्वीर को मॉर्फ कर दिया है और अब वे उसे तथा उसके परिवार के सदस्यों को वह तस्वीर भेजकर धमकी दे रहे हैं। महिला ने बताया कि उन्हें विभिन्न मोबाइल नंबरों से फोन करके पैसे की मांग की जा रही है, साथ ही गाली-गलौज भी की जा रही है। यदि पैसे नहीं दिए जाते हैं, तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोपी पीड़ित महिला की मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें और वीडियो उसे और उसके परिवार के लोगों को भेजकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

दिल्ली और गुरुग्राम के हैं तीनों आरोपी

पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने पीड़िता द्वारा बताए गए संदिग्ध फोन नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की जानकारी प्राप्त की। जांच के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध आरोपियों, दिल्ली निवासी सचिन कुमार और विशाल तिवारी, और तथा गुरुग्राम निवासी पवन कुमार की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नेहरू कॉलोनी थाने लाया गया, पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

मॉर्फ करके अश्लील रूप में बदलते थे फोटो

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने जानकारी दी कि ये तीनों आरोपी पहले एक कॉल सेंटर में कार्यरत थे। उन लोगों ने वहां इंटरनेट के जरिए लोन के लिए संपर्क करने वाले लोगों के नंबर प्राप्त किए। इसके बाद वर्चुअल नंबरों का उपयोग करके उन लोगों को लोन की वसूली के नाम पर धमकाते थे। इस प्रक्रिया में वे पीड़ितों को डराकर उनका व्यक्तिगत डेटा, परिवार के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर हासिल कर लेते थे। महिलाओं को निशाना बनाकर ये आरोपी उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल की तस्वीरों को मॉर्फ करके अश्लील रूप में बदल देते थे।
उन अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं से यूपीआई के जरिए पैसे मांगते थे। पैसे उनके खाते में आते ही वे तुरंत उन्हें निकाल लेते थे। इसके बाद, वे महिला का डेटा अपने फोन से हटा देते थे। इस प्रकार के अपराधों में आरोपियों द्वारा चोरी के मोबाइल फोन और लैपटॉप का उपयोग किया जाता था। इन आरोपियों ने देहरादून की महिला को भी इसी तरह से ब्लैकमेल किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home