देहरादून: नाबालिग लड़कियां "फ्री-फायर" खेलते-खेलते हो गई गायब, पंजाब में बस स्टैंड से हुई बरामद
नाबालिग बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, यह मामला सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। विकासनगर देहरादून की दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई। परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जांच में लड़कियों की लोकेशन हरियाणा और पंजाब में मिली।
Feb 11 2025 9:38AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
युवाओं, खासकर नाबालिगों में ऑनलाइन गेमिंग का नशा सर चढ़कर बोल रहा है। देहरादून के विकासनगर की दो नाबालिग लड़कियां ऑनलाइन गेम खेलते खेलते हरियाणा और पंजाब पहुंच गई। घर वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने किसी तरह दोनों नाबालिग को पंजाब से बरामद किया।
Minors went missing while playing free fire online games
विकासनगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग भतीजी और उसकी पड़ोस की सहेली, 17 साल की नाबालिग का 2 फरवरी से कुछ पता नहीं लगता रहा है। दोनों के एक साथ गायब होने के बाद कई तरह की अटकने लगाई जा रही थी। कई दिन तक जब नाबालिग दोनों बच्चियों का कुछ भी पता नहीं चल सका तो पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
नाबालिग लड़कियों की लोकेशन खोजने में पुलिस के पसीने छूट गए। आसपास के लोगों से पूछताछ हुई सीसीटीवी खंगाले गए। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी परिवार जनों ने लापता नाबालिग लड़कियों की जानकारी शेयर कर उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई।
पंजाब के बस स्टैंड पर मिली
इधर, परेशान मां-बाप कई दिन से ठीक से खाना तक नहीं खा सके, और उधर जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस भी अपना सर पकड़ कर बैठ गई। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के बाद पुलिस को दोनों नाबालिग लड़कियों की लोकेशन हरियाणा के अंबाला में मिली। जब तक पुलिस की टीम अंबाला पहुंची तब तक दोनों नाबालिग लड़कियों की लोकेशन बदल चुकी थी। इसके बाद फिर से नाबालिग बच्चियों की ढूंढ खोज शुरू हुई और पुलिस ने आखिरकार दोनों नाबालिग लड़कियों को पंजाब के राजपुर में एक बस स्टैंड पर पकड़ लिया। पकड़ में आने के बाद नाबालिग लड़कियों ने बताया कि ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलते खेलते उनकी एक लड़के से दोस्ती हो गई जिससे मिलने के लिए दोनों घर से भाग निकली। पुलिस ने दोनों की किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की स्थिति से इनकार किया है और दोनों नाबालिगों को परिवार को सौंप दिया है।