National Games: उत्तराखंड के खाते में अब तक 85 पदक, मंगलवार को फिर जीते 3 गोल्ड
राष्ट्रिय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने मंगलवार 11 फरवरी को 8 पदक हासिल किए हैं, उत्तराखंड ने अब तक कुल 85 मेडल अपने नाम कर लिए हैं.
Feb 12 2025 12:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के एथलीटों ने राष्ट्रीय खेलों में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल की हैट्रिक बनाई है। राज्य के खिलाड़ियों ने जूडो, कयाकिंग और कैनोइंग में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राज्य के कुल पदकों की संख्या 85 तक पहुंच गई।
Uttarakhand has won 85 medals in national games 2025
राष्ट्रिय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने मंगलवार 11 फरवरी को 8 पदक हासिल किए हैं, उत्तराखंड ने अब तक कुल 85 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के परिसर में आयोजित जूडो महिला प्रतियोगिता (63 किलोग्राम भार वर्ग) में उत्तराखंड की उन्नति शर्मा ने मध्य प्रदेश की हिमांशी को पराजित कर राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने पुरुष वर्ग के 1000 मीटर कयाकिंग हीट में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महिला वर्ग में मीरा दास ने कैनोइंग और कयाकिंग इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
राज्य को मिले 20 स्वर्ण
राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में उत्तराखंड 85 पदकों के साथ 7वें स्थान पर है। राज्य को अब तक 20 स्वर्ण, 30 रजत और 35 कांस्य पदक मिल चुके हैं। नेशनल गेम्स में मंगलवार को उत्तराखंड की उन्नति शर्मा, प्रभात कुमार और मीरा दास ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण पदक जीते। इसके अतिरिक्त, राज्य ने 3 रजत पदक भी जीते, जिसमें 20 किलोमीटर पुरुष रेस वॉक में सूरज पंवार ने रजत पदक प्राप्त किया। 10 किलोमीटर महिला रेस वॉक में शालिनी नेगी और 800 मीटर पुरुष दौड़ में अन्नु कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। वहीं उत्तराखंड के उदित चौहान ने जिमनास्टिक प्रतियोगिता में और उत्तराखंड की टीम ने हैंडबॉल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।