38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, गृह मंत्री बने खास मेहमान.. कहा देवभूमि बन गई खेलभूमि
आज शुक्रवार 14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह रहे. भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष श्रीमती पीटी. ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की।
Feb 14 2025 7:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार, हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी. ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की।
Home minister Amit Shah witnessed National Games 2025 conclude
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में सर्वप्रथम उत्तराखण्ड के चारों धामों के देवी देवताओं को प्रणाम किया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज एवं 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। उन्होंने सभी उत्तराखंड के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंड की तारीफ हो रही है। पूरा देश उत्तराखंड द्वारा की गई शानदार व्यवस्थाओं के गुणगान कर रहा है। भौगोलिक कठिनाइयों के बावजूद उत्तराखंड ने इस कार्य को कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया है।
इको फ्रेंडली राष्ट्रीय खेल
1
/
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों में इको- फ्रेंडली प्रैक्टिसेज एवं इको फ्रेंडली गेम को धरातल में उतारा गया है। खिलाड़ियों के नाम पर पौधारोपण किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस राज्य से, अब फिर राष्ट्रीय खेल का आयोजन एक पहाड़ी राज्य से 2036 में दूसरे पहाड़ी मेघालय में जा रहा है। उन्होंने कहा भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है।
उत्तराखंड ने हासिल किए रिकॉर्ड 103 पदक
2
/
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था। आज इन खेलों के समापन के अवसर पर हमें देश के गृहमंत्री अमित शाह जी का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ। उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया गया। आयोजन में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने के साथ ही बिजली के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग किया गया। खिलाड़ियों को दिए गए मेडल को ई-वेस्ट और खेल किटों को रीसाइकिल्ड पदार्थों से तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों को सफलतापूर्वक आयोजन के साथ उत्तराखंड ने इन खेलों में 24 स्वर्ण पदकों के साथ रिकॉर्ड 103 पदक अर्जित किए।
देवभूमि उत्तराखण्ड बनी खेलभूमि
3
/
केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजना के बाद देवभूमि उत्तराखण्ड खेलभूमि भी बन गई है। आने वाले समय में देश स्पोर्ट्स हब बने इसकी शुरूआत आज से हुई है। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी. ऊषा ने कहा कि बहुत कम समय मिलने के बावजूद भी उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल की हर स्पर्धा का शानदार आयोजन हुआ। खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि राज्य की रजत जयंती को स्वर्णिम बनाया है। हमारे खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में आगे बढ़ाया है। इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद श्री महेन्द्र भट्ट, सांसद श्री अजय भट्ट उपस्थित थे।