image: Woman was duped of Rs 90 000 in Haldwani

उत्तराखंड: 596 रुपए के रिचार्ज के नाम पर 90 हजार की ठगी, महिला का मोबाइल हैक कर ऐसे की लूट

पीड़ित महिला ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नहीं हो पाया। थोड़ी ही देर में आरोपी ने महिला के बैंक अकाउंट से 90 हजार रूपये खाली कर दिए।
Feb 17 2025 1:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मोबाइल री-चार्ज की रकम वापस करने के नाम पर वसुंधरा कॉलोनी, फतेहरपुर कालाढूंगी रोड की निवासी नीरू धवन, पत्नी स्व. एसके धवन से 90 हजार की ठगी हुई. आरोपी ने मोबाइल रिचार्ज के 596 रुपये वापस देने का झांसा देकर महिला का फ़ोन हैक किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Woman was duped of Rs 90,000 in Haldwani

पीड़िता नीरू धवन ने इस मामले में मुखानी थाने शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीती 11 जनवरी को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी है। कॉल कर्ता ने महिला से कहा कि आपने जो 596 रुपये का रिचार्ज किया है, कंपनी उसे वापस कर रही है।

मोबाइल हैक करके की ठगी

उसने महिला से कहा कि रिचार्ज की रकम को वापस पाने के लिए उन्हें उसके कुछ निर्देश मानने होंगे। आरोपी ने सबसे पहले को प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करवाया, उसके बाद पीड़िता से पेटीएम ऐप खोलने और बैंक खाते की जानकारी प्राप्त की। पीड़िता नीरू ने सब ये सब जानकारी आरोपी के साथ शेयर की उसी दौरान उनका मोबाइल हैक हो गया। कॉल कटने के कुछ ही देर बाद उनके खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। नीरू ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ नहीं हो पाया। थोड़ी ही देर में आरोपी ने पीड़ित नीरू के बैंक अकाउंट से 90 हजार रूपये खाली कर दिए। पीडिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home