image: Children going to school in Durbil village risking their lives

उत्तरकाशी: जान हथेली पर रख कर स्कूल जा रहे बच्चे, सड़क है कि बनकर पूरी नहीं हो रही

इस मार्ग पर कई बार लोग बाल-बाल बचे हैं, किसी भी वक्त पैदल मार्ग के ऊपर से मलबा, पत्थर और बोल्डर गिर जाता है. ऐसे में गांव के छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की हर वक्त चिंता लगी रहती है.
Feb 17 2025 7:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

दुर्बिल गांव में पैदल मार्ग के ऊपर में सड़क निर्माण कार्य के चलते, सड़क से मलबा, बोल्डर गिरने के कारण पैदल मार्ग पर आवाजाही में खतरा बना हुआ है. गांव के बच्चे हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुँचते हैं. ग्रामीणों ने जल्द मार्ग दुरुस्त करने की मांग पूरी ना होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

Children going to school in Durbil village risking their lives

उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री धाम से लगे हनुमान चट्टी के निकट दुर्बिल गांव के लिए करीब 4.5 किमी सड़क निर्माणाधीन है. आधी अधूरी सड़क पर आवाजाही तो नहीं हो रही है, लेकिन इस मार्ग निर्माण से गांव के पैदल मार्ग पर आवाजाही में खतरा बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य से जगह-जगह मलबा गिरा होने के साथ ही चट्टानी मलबा, बोल्डर गिरने का डर लगा रहता है. गांव से बच्चे इसी मार्ग से स्कूल-कॉलेज आते-जाते हैं. जिससे अभिभावकों को बच्चों की चिंता लगी रहती है.

मांग पूरी नहीं हुई तो, करेंगे आन्दोलन

ग्रामीणों द्वारा विभाग से कई बार सावधानी बरतने और पैदल मार्ग में सुधार करने की मांग की गई, लेकिन विभाग द्वारा हर ग्रामीणों की बातों को अनसुना किया गया. इस मार्ग पर कई बार लोग बाल-बाल बचे हैं, किसी भी वक्त पैदल मार्ग के ऊपर से मलबा, पत्थर और बोल्डर गिर जाता है. ऐसे में गांव के छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की हर वक्त चिंता लगी रहती है. ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द निर्माणाधीन सड़क को पूरा करके, गांव के पैदल मार्ग को सुगम आवागमन लायक बनाया जाए. यदि ग्रामीणों की ये मांग पूरी नहीं की गई तो वे इसके लिए आंदोलन शुरू करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home