400 हिंदू सिख भाईयों के हैं अस्थि कलश
1
/
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय की छह बिरादरियों को भारत की नागरिकता देने की अभूतपूर्व घोषणा की गई है। उसी कड़ी में वहां से 400 हिंदू सिख भाईयों के अस्थि कलशों को भारत लाकर देवोत्थान समिति व उनकी टीम ने बडा कार्य किया है। 22 फरवरी को यात्रा निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला से सुबह 9.30 बजे चलेगी, जो सूखी नदी, खडखडी, भीमगौडा हर की पैड़ी, अपर रोड, शिवमूर्ति चौक, बंगाली मोड़ होते हुए दोपहर 1 बजे कनखल सतीघाट पहुंचेगी। इस संदर्भ में न्यास के बी.के.मेहता, डॉ. विशाल गर्ग, अशोक गुप्ता, चंद्रधर काला आदि अस्थि कलश विसर्जन की तैयारियों में जुटे हैं।