Uttarakhand News: केंद्र सरकार की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, चौबटिया कोल्ड स्टोर के लिए 6.72 करोड़ जारी
राजकीय उद्यान चौबटिया, अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में और अधिक उन्नति करेगा। इससे प्रदेश में सेब, नाशपाती, आड़ू, खुबानी और अन्य समशीतोष्ण फलों के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा।
Feb 19 2025 8:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
केन्द्रपोषित बागवानी मिशन योजना के तहत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान चौबटिया अल्मोड़ा में तापमान फल के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने 671.62 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
Center release funds for chaubatiya Cold Storage
उत्तराखंड के कृषक मंत्री गणेश जोशी ने इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ये परियोजना इण्डो-डच नीदरलैण्ड वर्किंग ग्रुप के सहयोग से फसलों में नई तकनीकों को लागू करते हुए शुरू की जाएगी। इस परियोजना का मुख्य ध्यान शीतोष्ण फलों की खेती पर है, जिसमें सेब, आडू, नाशपाती, प्लम और अखरोट शामिल हैं। इस प्रस्ताव में आधारभूत संरचना, प्रशिक्षण हॉस्टल, सिंचाई प्रणाली, पॉलीहाउस, सॉर्टिंग ग्रेडिंग यूनिट, प्रदर्शन प्रखण्ड और कोल्ड रूम की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही, राज्य सरकार द्वारा मृदा प्रयोगशाला की स्थापना के लिए भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस परियोजना का उद्देश्य फसल उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को अपनाना है। इसके लिए फसल विशेष और नवीन तकनीकों के साथ प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उत्कृष्टता केंद्र विभिन्न कृषि पद्धतियों और किस्मों का मूल्यांकन करेगा, और किसानों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेगा, ताकि वे उपयुक्त पद्धतियों को अपनाकर अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
उच्च गुणवत्ता वाले फलों का उत्पादन
कृषि मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में शीतोष्ण फलों के उत्पादन की अपार सम्भावनायें हैं। यह केंद्र उत्तराखंड में शीतोष्ण फलों की उन्नत खेती, अनुसंधान और प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे प्रदेश के किसानों को नई तकनीकों और आधुनिक कृषि विधियों की जानकारी प्राप्त होगी। स्थानीय किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले फलों के उत्पादन के लिए वैज्ञानिक विधियों की जानकारी प्राप्त होगी, और वे उत्पाद का उचित मूल्य बाजार हासिल कर सकेंगे।
राजकीय उद्यान चौबटिया, जो पहले से ही अपनी बागवानी प्रयोगशालाओं और अनुसंधान कार्यों के लिए जाना जाता है, अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में और अधिक उन्नति करेगा। इससे प्रदेश में सेब, नाशपाती, आड़ू, खुबानी और अन्य समशीतोष्ण फलों के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा।