सिर्फ 2500 रुपये में 4G स्मार्टफोन, एयरटेल की रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर !
Aug 22 2017 3:17PM, Writer:शैलू
इस वक्त देशभर में रिलायंस जियो के सस्ते 4जी फोन की काफी चर्चा है। जैसा कि हमने आपको बताया था कि इस वक्त रिलायंस जियो के इस प्रोडक्ट को एक ही कंपनी कड़़ी चुनौती दे सकती है। वो कंपनी है एयरटेल। जी हां ये कंपनी अब जल्द ही एक बड़ा ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि airtel इस वक्त अपना फोर जी फोन लॉन्च करने के लिए देश की कई हैंडसेट कंपनियों से बात कर रहा है। माना जा रहा है कि airtel 2500 रुपये में एक 4 जी हैंडसेट लॉन्च कर सकता है। इस फोन को डेटा और वॉयस बंडल के साथ बाजार में उतारा जाएगा। साफ है कि अपने इस फोन से airtel रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने का मन बना रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स की तादाद बढ़ाने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। कहा जा रहा है कि इस फोन को airtel और वो मेबाइल कंपनी मिलकर प्रमोट करेंगे, जो इसे तैयार करेगी।
हालांकि कहा जा रहा है कि airtelइस फोन पर कोई सब्सिडी नहीं देगा लेकिन जियो से बेहतर प्लान रहेंगे। ये फोन ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला होगा। इससे यूजर गूगल प्ले स्टोर से सभी ऐप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि airtel 2500 रुपये वाला ये स्मार्टफोन देशभर में नई क्रांति ला सकता है। इस फोन की स्क्रीन बड़ी होगी। जियो के फोर जी फोन के मुकाबले इस फस्मार्टफोन में अच्छा कैमरा आपको मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन की बैटरी परफॉर्मेंस भी बेहतरीन होगी। कुल मिलाकर ये जियो के फीचर फोन से बेहतरीन होगा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस फोन के लिए बातचीत अब आखिरी दौर में हैं। मोबाइल बनाने वाली देसी कंपनियां लावा और कार्बन का कहना है कि airtel के साथ उनकी अलग अलग मुद्दों पर बात चल रही है। जियो को airtel की नजर देश के 50 करोड़ फीचर फोन यूजर्स पर है।
ये ऐसे लोग हैं जो फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए करते हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। इसे देखते हुए जियो 1500 रुपये वाला फोन लॉन्च कर चुका है। इधर airtel भी लगातार इस तैयारी में है। माना जा रहा है कि एयरटेल के इस कदम से जियो को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि हर लिहाज से वो बेहतरीन फोन लॉन्च कर रहा है। अब सवाल ये है कि क्या airtel जियो जैसे ऑफर्स भी इस फोन के साथ लॉन्च करेगा। अगर ऐसा होता है तो तय है कि सस्ते फोन के मार्केट में airtelऔर जियो के बीच ही टक्कर देखने को मिलेगी। देखा जा रहा है कि देशभर में रिलायंस जियो अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर चुका है। जियो को टक्कर देने के लिए इस वक्त airtel के पास सारे संसाधन मौजूद हैं। इस वजह से कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में इन दोनों कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।