image: PM Modi will visit Gangotri Dham on 27 February

उत्तराखंड: 27 फरवरी को गंगोत्री में होंगे प्रधानमंत्री मोदी, इस खूबसूरत ट्रैक का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री द्वारा जादूंग-जनकताल और नीलापानी-मुलिंगना दर्रे ट्रैकों का उद्घाटन करने से नेलांग और जादूंग घाटी में साहसिक पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी। अब भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर इसे लद्दाख के समान विकसित किया जाएगा।
Feb 20 2025 5:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल का दौरा करेंगे। इस अवसर पर, पीएम नरेंद्र मोदी जादूंग-जनकताल और नीलापानी-मुलिंगना दर्रे ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। इन दो ट्रैकों के आरंभ से नेलांग और जादूंग घाटी में साहसिक पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी।

PM Modi will visit Gangotri Dham on 27 February

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जादूंग-जनकताल और नीलापानी-मुलिंगना दर्रे ट्रैकों का उद्घाटन करने से नेलांग और जादूंग घाटी में साहसिक पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी। अब भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर इसे लद्दाख के समान विकसित किया जाएगा। दरअसल, 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद, नेलांग और जादूंग घाटी सहित आस-पास का क्षेत्र छावनी में बदल गया था, जिसके कारण वहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब नेलांग और जादूंग गांव के विकास के लिए वाइब्रेंट योजना के अंतर्गत 'होम स्टे' का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है।

PM मोदी की स्वागत की तैयारियां

बीते सोमवार को पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मुखबा दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को गंगोत्री मंदिर के साथ ही पूरे मुखबा गांव को फूलों से सजाने तथा इसके लिए मंदिर समिति और ग्राम पंचायत के साथ तालमेल बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री के लिए स्थानीय हस्तशिल्प उपहार तैयार करने के निर्देश भी दिए। मुखबा में उन्होंने रंग रोगन, पैदल मार्ग निर्माण आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home