Employment News: रेलवे में ग्रुप डी के 32 हजार पदों पर भर्ती, आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती का आयोजन किया है. बोर्ड ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
Feb 21 2025 7:54PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे ने ग्रुप D भर्ती आवेदन तिथि और फीस जमा करने की तिथियां आगे बढ़ाई हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई थी।
Recruitment for 32 thousand Group D posts in Railways
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती का आयोजन किया है. बोर्ड ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 मार्च 2025 कर दिया गया है। पहली भार में अगर कोई अभ्यर्थी किसी कारणवश आवेदन करने से चूक गए थे वे अब आगामी 1 मार्च 2025 तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज ही RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 1 मार्च 2025 को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 3 मार्च 2025 तक फीस भुगतान कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी 4 मार्च से 13 मार्च 2025 तक आवेदन फॉर्म में संशोधन (करेक्शन विंडो) कर पाएंगे.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष,
अधिकतम आयु :- 36 वर्ष,
आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, OBC,EWS :- ₹500 + GST
महिलाऐं, SC, ST, PH, EBC :- ₹250 + GST
आधिकारिक वेबसाइट
रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर www.rrbcdg.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।