image: Senior IPS officer Kewal Khurana passed away

उत्तराखंड के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन, कैंसर से जूझ रहे थे

केवल खुराना पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Feb 24 2025 12:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

वरिष्ठ आईपीएस अध‍िकारी केवल खुराना का रविवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में न‍िधन हो गया। वह कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में आख‍िरी सांस ली।

Senior IPS officer Kewal Khurana passed away

2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती थी। वे हरिद्वार और देहरादून के भी एसएसपी रह चुके थे। केवल खुराना पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अपने कार्यकाल में किए कई महत्वपूर्ण कार्य

केवल खुराना ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे उत्तराखंड पुलिस में यातायात निदेशक और कमांडेंट जनरल होमगार्ड जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस सुधार और होमगार्ड्स के मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। केवल खुराना को साहित्य में भी रूचि थी। उन्होंने "तुम आओगे ना नाम" से एक गीत श्रृंखला लिखकर इसका ऑडियो एल्बम भी लांच कराया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home