उत्तराखंड: नशे में धुत फौजी ने पत्नी, बेटे पर किया दरांती से हमला.. फिर की जिन्दा जलाने की कोशिश
पति ने नशे में धुत होकर ने दरांती से महिला के सिर पर हमला कर दिया, जब बेटा अपनी माँ को बचाने के लिए उनकी ओर दौड़ा तो आरोपी ने बेटे पर भी दरांती से कई वार किए. दरांती से बच्चे की अंगुलियां कट गई और दोनों जमीन पर बैठकर बुरी तरह तड़पने लगे।
Feb 25 2025 3:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
एक पूर्व सैनिक ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी और बेटे पर दरांती से हमला किया। इसके बाद सिलेंडर खोलकर उनको जिन्दा जलाने की कोशिश भी की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित पत्नी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
drunk soldier attacked his wife and son
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति पूर्व फौजी है. वे लोग अपने 3 बच्चों के साथ हल्द्वानी शहर के बुखारी क्षेत्र के नवाड सैलानी फतेहपुर मुखानी में रहते हैं. पत्नी का कहना है कि उसका पति बहुत ज्यादा शराब पीता है। दरअसल उनका एक प्लॉट पत्नी के नाम पर है जिसे वो अपने नाम पर दर्ज करवाना चाहता है। लेकिन उसकी शराब की लत के कारण पत्नी ने उसे इसके लिए इंकार कर दिया.
बच्चे की अंगुलियां कट गई
बीते 23 फरवरी की रात महिला घर पर कुछ काम कर रही थी तभी उसका पति नशे की हालत में घर पहुंचा. घर पहुँचते ही उसने दरांती लेकर महिला के सिर पर हमला कर दिया, हमले में वो बुरी तरह लहू लुहान हो गई। जब उनका बेटा अपनी माँ को बचाने के लिए उनकी ओर दौड़ा तो आरोपी ने बेटे पर भी दरांती से कई वार किए. दरांती से बच्चे की अंगुलियां कट गई और दोनों जमीन पर बैठकर बुरी तरह तड़पने लगे।
सिलेंडर खोलकर जिंदा जलाने की कोशिश
आरोपी इतने में भी शांत नहीं हुआ और उसने गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित पत्नी अपने बच्चों को लेकर घर से बाहर भाग गई और उनकी जान बच गई. घर के बाहर हंगामा होता देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो उनको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।