image: Bhim Army leader cheated mother of the deceased

उत्तराखंड: बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या, फिर मां से भी ठगी.. भीम आर्मी नेता पर मुकदमा

सरकार की तरफ से मिली सहायता राशि में से आरोपियों को सजा दिलाने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रूपए ठग लिए जाने का आरोप लगाया है।
Feb 27 2025 12:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

धर्मनगरी में यह कैसा अधर्म हो रहा है। सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर कथित भीम आर्मीनेता ने पीड़िता की मां से लाखों की ठगी कर ली। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी नेता के खिलाफमुकदमा दर्जकिया गया है।

leader cheated the mother of the deceased

थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत बहुचर्चित शांतरशाह सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर मृतका की मां से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मृतका की मां ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कथित भीम आर्मी नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में मृतका की मां ने सरकार की तरफ से मिली सहायता राशि में से आरोपियों को सजा दिलाने के नाम पर 3 लाख 20 हजार रूपए ठग लिए जाने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस ने कथित भीम आर्मी नेता की तलाश शुरू कर दी है।

सामुहिक दुष्कर्म के बाद हुई थी नाबालिग की हत्या

गौरतलब है कि बीते वर्ष 24 जून को थाना बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रकरण में पुलिस व प्रशासन के प्रयासों से सरकार द्वारा मृतका की मां को करीब 8 लाख रुपये का अनुदान मुआवजा दिया गया था। इस बात की भनक लगते ही कई लालची तत्वों की नजर पीड़ित परिवार को प्राप्त रकम पर थी।

3 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

मंगलवार को मृतका की मां ने थाना बहादराबाद पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मुआवजे की राशि मिलने के बाद नीरज पुत्र स्व. दयावान निवासी बहादरपुर सैनी हरिद्वार ने मामले से जुड़े आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाकर 3 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा। शिकायत पर पुलिस ने कथित आरोपी नेता के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home