image: Newly constructed parking lot fell heavy debris

Uttarakhand News: पहाड़ में 86 लाख की लागत से बनाई नई पार्किंग, उद्घाटन से पहले ही आ गया मलबा

भारी बारिश के कारण थत्यूड़ में करीब 86 लाख रुपए की लागत से बनी पार्किंग की पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया। मलबा नीचे पार्किंग स्थल पर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां लोगों की आवाजाही नहीं थी..
Mar 1 2025 9:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में नवनिर्मित वाहन पार्किंग की पहाड़ी पर भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा गिर गया, जिससे वहां वाहन खड़े करने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक वाहन पार्किंग को निर्माण एजेंसी ने विभाग को हेंडओवर भी नहीं किया है।

Newly constructed parking lot fell heavy debris

बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण थत्यूड़ में करीब 86 लाख रुपए की लागत से बनी पार्किंग की पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया। मलबा नीचे पार्किंग स्थल पर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई वाहन पार्क नहीं था। लोगों की भी आवाजाही नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार का कहना है कि सीजन की पहली बारिश में ही पार्किंग में पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे हैं। आगे बरसात के मौसम में और भी ज्यादा खतरा बन सकता है। उन्होंने पार्किंग के ऊपर पहाड़ी पर सुरक्षा जाल लगाए जाने की मांग की है।

सहायक अभियंता को ट्रीटमेंट के निर्देश

Newly constructed parking lot fell heavy debris
1 /

जिला विकास प्राधिकरण के सचिव/एडीएम अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। प्राधिकरण के सहायक अभियंता को ट्रीटमेंट के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के एई पंकज पाठक ने बताया कि इसकी सूचना कार्यदायी संस्था लोनिवि थत्यूड़ को दे दी है। जल्द इसका सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा। वहीं लोनिवि के ईई सोनू कुमार त्यागी का कहना है कि प्राधिकरण को पार्किंग हस्तगत कर दी है। अभी पहली बारिश में पहाड़ी पर रुके हुए कुछ पत्थर थे, जो गिरे हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home