image: Bounty accused arrested from Himachal Pradesh from Himachal Pradesh

उत्तराखंड: फरार 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, हिमाचल प्रदेश में पहचान बदलकर रह रहा था

SSP STF नवनीत भुल्लर ने बताया कि टीम ने तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुए पिछले 1 माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से आरोपी की पहचान की। फिर टीम ने हिमाचल प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया।
Mar 3 2025 6:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर लंबे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चला रहे हैं। STF की कुमाऊं यूनिट ने थाना रुद्रपुर के 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को हिमाचल प्रदेश के थाना सदर, ऊना से गिरफ्तार कर लिया।

Bounty accused arrested from Himachal Pradesh

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि टीम ने तकनीकी तथा भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुए पिछले 1 माह से काम करते हुए अपने अथक प्रयास से आरोपी की पहचान की। फिर टीम ने हिमाचल प्रदेश से उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल गुरदीप सिंह (उर्फ गुरप्रीत) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी सिंह हाईटेक इंजीनियर्स रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने अपने साथी के साथ मिलकर मेरठ निवासी रिटायर्ड ले. कर्नल रक्षित कुमार से मकान व प्लाट दिखाने के नाम पर जालसाजी व धोखाधड़ी कर कुल 27 लाख 37 हजार रुपए की ठगी की थी। इस संबंध में 22 नवंबर 2020 को कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इसके बाद से ही गुरदीप अपने परिवार के साथ फरार हो गया था। तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना से गिरफ्तार

एसएसपी, एसटीएफ के निर्देशन में फरार गुरदीप सिंह से संबंधित पूर्व में किए गए तकनीकी एवं भौतिक सूचनाओं जैसे अपराधी का फिंगर प्रिंट, वॉयस सेंपल व अन्य दस्तावेजों का पुनः बारीकी से विश्लेषण किया। विश्लेषण से प्राप्त नए तथ्यों का डिजिटल एवं भौतिक सत्यापन के लिए टीम को हिमाचल प्रदेश भेजा गया। टीम ने एक संदिग्ध को चिन्ह्ति किया, जिसके पास बॉबी ठाकुर पुत्र सुरेंद्र ठाकुर निवासी मकान नंबर 81, वार्ड नं. 6, मेन रोड हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश का आधार पहचान पत्र था। अपराधी के चेहरे के मिलान के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया। टीम द्वारा पहचान को स्थापित हो जाने पर अभियुक्त को रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home