Uttarakhand Weather: आज इन 6 जिलों में बारिश के आसार, तेज बिजली चमकने का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मंगलवार यानि आज 6 जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं कुछ जनपदों में तेज बिजली चमकने के भी आसार हैं.
Mar 4 2025 9:59AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश और बर्फबारी के बाद से पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड में भारी इजाफा हुआ है। वहीं बर्फबारी के बाद चमोली जनपद में तबाही मच गई है। पर्यटकों के औली जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज फिर से कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Uttarakhand Weather Update 4 March 2025
उत्तराखंड में बीते दिनों में हुई भारी बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड में काफी इजाफा हुआ है। सोमवार को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई वहीं कुछ जिलों में दोपहर को तेज धूप खिली रही। देहरादून के भी कुछ क्षेत्रों में सोमवार शाम को काले बादल छाने से हल्की बारिश हुई। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों बर्फबारी की कारण अब शीतलहरों के चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के कारण बंद पड़े हाईवे रविवार और सोमवार को खोले गए। वहीं इन दिनों मौसम विभाग ने 2500 मीटर की ऊंचाई या इसके आसपास के इलाकों में ही भूस्खलन की वार्निंग जारी की है। मौसम विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों में 2500 मीटर या उसके आसपास के क्षेत्र में हिमस्खलन से सावधान रहने की अपील करते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है। मंगलवार यानि आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं इन्हीं में से कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज बिजली चमकने के आसार हैं। आज राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इनके अलावा बाकी अन्य जिलो में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
तापमान की स्थिति
बीते सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।