image: Bridge connecting Valley of Flowers and Hemkund Sahib collapsed

Uttarakhand News: फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल ध्वस्त, नदी में समाया.. VIDEO

चमोली जिले की फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब का संपर्क टूट गया है, विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल पहाड़ से भारी पत्थर गिरने के बाद तहस-नस होकर लक्ष्मण गंगा नदी में गिर गया है।
Mar 5 2025 4:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के चमोली जिले में प्रकृति का कहर जारी है। मौसम विभाग द्वारा लगातार हिमस्खलन की वार्निंग आ रही है जिसके बारे में लोगों को सावधान रहने के लिए भी सूचित किया गया है। आज दोपहर, चमोली जिले के गोविंद घाट इलाके में हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल बोल्डर आने के कारण तहस-नस हो गया है।

Bridge connecting Valley of Flowers and Hemkund Sahib collapsed

चमोली जिले की फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब का संपर्क हाईवे से टूट गया है, विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल पहाड़ से भारी पत्थर गिरने के बाद तहस-नहस होकर लक्ष्मण गंगा नदी में गिर गया है। गोविंद घाट के पास यह पुल टूटने से फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब के साथ ही आसपास के गांव जैसे पुलना, घांघरिया और भ्युंडार आदि का रास्ता भी पूरी तरीके से बंद हो गया है। आपको बता दें की 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने हैं। इसके बाद जून-जुलाई से विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी भी पर्यटकों के लिए खोली जाती है। 2 महीने में पुल सरकार को आवागमन के लिए सही करना होगा उसके बाद ही यात्रा शुरू हो पाएगी। ऐसे में प्रशासन को जल्द ही इस पर एक्शन लेना होगा। ये विडियो भी देखिये...


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home