image: Accused arrested with 315-bore pistol

उत्तराखंड: 24 घंटे के भीतर 315 बोर के तमंचे के साथ दबोचा आरोपी, गाड़ी रुकवाकर की थी फायरिंग

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Mar 7 2025 6:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

दिनेशपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और आरोपी की कार बरामद की।

Accused arrested with 315-bore pistol

बीते 5 मार्च को गौरव सिंह चौहान निवासी शिवपुर ने प्रशासन को एक शिकायत पत्र दिया, जिसमें लिखा था वे अपने भाई सौरभ सिंह, दोस्त अतुल कुमार और सन्नी के साथ शिवपुर से जाफरपुर की ओर जा रहे थे, उसी दौरान बत्रा फिलिंग स्टेशन जाफरपुर पर नीरू सिंह, वीस्थ चौधरी और अन्य दो अज्ञात लोगों ने उनके भाई की गाड़ी रुकवाकर गाली-गलौज की और मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे सन्नी के चेहरे पर लगे। इसके अलावा आरोपियों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

315 बोर का तमंचा बरामद

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी निरंजन सिंह उर्फ नीरु सिंह ग्राम डिबडिबा, थाना बिलासपुर, रामपुर जनपद उत्तर प्रदेश में अपनी कार स्विफ्ट के साथ खड़ा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home