रुद्रप्रयाग में भीषण सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी.. 3 की दर्दनाक मृत्यु
रुद्रप्रयाग जनपद के पोखरी मोटरमार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर 150 मीटर की गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 स्थानीय युवकों की दर्दनाक मौत हुई है।
Mar 8 2025 10:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीती रात रुद्रप्रयाग जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है. तीनों मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।
3 died in a horrific road accident in Rudraprayag
बीते शुक्रवार को देर रात करीब 11:15 बजे रुद्रप्रयाग जनपद के पोखरी मोटरमार्ग पर कुंडा- दानकोट के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर 150 मीटर की गहरी खाई में गिर गई. इन भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। मौके पर पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, रात को कठिन परिस्थितियों से टीम ने गहरी खाई में उतरकर तीनों युवकों को रेस्क्यू किया। टीम के पहुँचने से पहले ही तीनों युवकों की मृत्यु हो चुकी थी. बचाव दल द्वारा स्ट्रेचर की मदद शवों को सड़क तक लाया गया। उसके बाद आधी रात के बाद तीनों शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
मृतकों की पहचान
टीटू, उम्र 23 वर्ष, पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा-दानकोट
अंकित, उम्र 27 वर्ष, पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल
संदीप, उम्र 27 वर्ष, निवासी बरसील।