उत्तराखंड: OBM बोट की मदद से निकाला शव, 3 दिन से लापता था राजेंद्र
एसडीआरफ टीम प्रभारी मंगल सिंह भाकुनी ने बताया कि तालाब में दो दिन रेस्क्यू कार्य किया और शनिवार को ओबीएम वोट द्वारा तालाब से बीस मीटर अंदर से शव को बाहर निकाला।
Mar 9 2025 8:57AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
एसडीआरएफ की टीम ने करीब तीन दिन में ओबीएम बोट की मदद से तालाब किनारे बीस मीटर की दूरी से पीपली नायक रामपुर निवासी राजेंद्र का शव ढूंढ निकाला। टीम ने शव को तालाब से बाहर निकालकर आईटीआई थाना पुलिस के सुपुर्द किया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
dead body was found with the help of OBM boat
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर, ग्राम पीपली नायक निवासी राजेंद्र मछली बेचने का काम करता था। राजेंद्र ने तीन साथियों के साथ मिलकर लगभग तीन साल पहले मछली पालन के लिए ग्राम अजीतपुर निवासी जसपाल सिंह का तालाब ठेके पर लिया था। बुधवार की सुबह राजेंद्र अपने साथियों से बताकर घर से तालाब पर गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। साथी व परिजन गुरुवार को तालाब पर पहुंचे और राजेंद्र के कपड़े, चप्पल आदि सामान तालाब किनारे रखा मिला। परिजनों ने युवक की तालाब में डूबने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी।
तालाब से बीस मीटर अंदर था शव
खबर मिलते ही एसडीआरफ टीम मौके पर पहुंची और तालाब में युवक की तलाश में जुट गई, लेकिन दो दिन तलाशने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को एसडीआरफ टीम द्वारा ओबीएम वोट लगातार चलाने के बाद युवक का शव पानी में ऊपर तैरता नजर आया। एसडीआरफ टीम प्रभारी मंगल सिंह भाकुनी ने बताया कि तालाब में दो दिन रेस्क्यू कार्य किया और शनिवार को ओबीएम वोट द्वारा तालाब से बीस मीटर अंदर से शव को बाहर निकाला। शव को आईटीआई पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मृतक राजेंद्र के दो लड़के व दो लड़कियां है, जिसमें एक लड़की की शादी हो चुकी है।