उत्तराखंड: SSP मणिकांत मिश्रा ने 300 जवानों के साथ UP के इलाकों में मारी रेड, धरे गए 25 ड्रग माफिया
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 300 पुलिस कर्मियों के साथ बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र सहित अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बरेली क्षेत्र में खलबली मच गई।
Mar 10 2025 7:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऊधमसिंह नगर जिलेभर के 300 पुलिसकर्मियों की टीम के साथ उत्तरप्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 25 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
SSP Manikant Mishra raided UP with 300 soldiers
उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में आए दिन उत्तरप्रदेश से ड्रग्ज सप्लाई किया जा रहा है. उत्तरप्रदेश के ड्रग्ज तस्कर उत्तराखंड में ज्यादा शिक्षण संस्थानों को टारगेट कर विद्यार्थियों को ड्रग्ज बेचते हैं. वहीं उधम सिंह नगर जनपद में बीते कुछ ही माह में पुलिस ने कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तारी किया है, और चार ड्रग्ज तस्करों को एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया गया कि उत्तरप्रदेश के जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र में अधिकांश ड्रग्स के सप्लायर हैं। फतेहगंज पश्चिमी ड्रग्स की राजधानी के रूप में भी मशहूर है।
गोपनीय तरीके से चलाया ऑपरेशन
गिरफ्तार तस्करों द्वारा बताए गए कुख्यात पेडलर्स और माफिया को गिरफ्तार करने के लिए SSP मणिकांत मिश्रा ने पूरे उधम सिंह नगर के 300 पुलिस कर्मियों की जांच टीम बनाई। SSP मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में इस जांच टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गोपनीय तरीके से ऑपरेशन चलाया।
धरे गए 25 ड्रग्ज माफिया
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 300 पुलिस कर्मियों के साथ बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र सहित अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बरेली क्षेत्र में खलबली मच गई। छापेमारी के दौरान पूरे 25 संदिग्ध ड्रग्स सप्लायर को हिरासत में लिया गया है, पुलिस टीम हिरासत में लिए गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।