Uttarakhand News: पहाड़ के चंचल सिंह चौहान बने लेफ्टिनेंट, दादा और पिता दे चुके हैं सेना में सेवा
चंचल सिंह चौहान अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे जनपद का मान बढ़ाया है.
Mar 12 2025 6:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पहाड़ के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं. इन्हीं में से एक और पहाड़ी युवा चंचल सिंह चौहान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना है.
Chanchal Singh Chauhan became lieutenant in Indian Army
जनपद पिथौरागढ़ के चंचल सिंह चौहान अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे जनपद का मान बढ़ाया है. चंचल सिंह चौहान पिथौरागढ़ जनपद के स्यांला गांव के मूल निवासी हैं. चंचल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिमालय पब्लिक स्कूल एपीएस व एसआईटी पिथौरागढ़ से पूरी की है। उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत की और आज अपना सपना पूरा किया.
चंचल सिंह चौहान के दादा केशर सिंह चौहान और पिता देवेंद्र सिंह चौहान भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। इस तरह वो सेना में सेवा देना वाले अपने परिवार के तीसरी हैं. चंचल की दादी हरी देवी और माता गीता चौहान गृहणी हैं। चंचल ने अपनी इस उपलब्धि से अपनी परिजनों सहित पूरे जनपद का मान बढ़ाया है.