देहरादून: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने 6 लोगों को रोंदा, 4 की मौत.. 2 बुरी तरह घायल
हिमांचल नंबर की सेडान कार तेज रफ़्तार में मसूरी से देहरादून की ओर से आ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
Mar 13 2025 9:04AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बुधवार रात को राजपुर और साईं मंदिर के बीच एक भीषण सड़क हुआ। इस हादसे में 4 लोगों दर्दनाक मौत हुई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायल व्यक्तियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
4 killed in high-speed car accident in Dehradun
दरअसल बीती रात करीब सवा आठ बजे साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार सेडान कार ने चार राहगीरों को टक्कर मार दी। कार चालक टक्कर मारने के बाद गाड़ी को रोकने के बजाय तेज रफ़्तार में ही आगे बढ़ गया, और कुछ दूरी पर जाकर दो स्कूटर सवारों को टक्कर मारकर भाग गया। कार की जोरदार टक्कर से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं स्कूटी सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।
मसूरी से देहरादून आ रही थी कार
चश्मदीदों के मुताबिक हिमांचल के नंबर सेडान कार तेज रफ़्तार में मसूरी से देहरादून की ओर से आ रही थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि दुर्घटना के बाद कार का मॉडल और रंग अभी तक निर्धारित नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और कार की खोज जारी है।
मृतकों की पहचान
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में जिन चार लोगों की मृत्यु हुए वे लोग कांठ बंगला बस्ती देहरादून में रह रहे थे। ये चारों ठेकेदार शिवम के अधीन मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करते थे। शाम को 8 बजे के बाद जब ये लोग काम के बाद अपने घर लौट रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान मंशा राम, पुत्र रामबहादुर और रंजीत, निवासी गां लौटी सरैया, अयोध्या के रूप में हुई है। पुलिस टीम दो मृतकों की शिनाख्त कर रही है।