image: Actor Bhupendra Taneja runs a fast food stall in Dehradun

Uttarakhand News: कई हिट बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुका ये एक्टर, देहरादून में चला रहा फास्ट फूड स्टॉल

वे बताते हैं कि इस काम से न केवल उनका समय व्यतीत होता है, बल्कि उन्हें कुछ अच्छे लोगों से मिलने और बातचीत करने का भी मौका मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए पैसे से ज्यादा उनका शौक महत्वपूर्ण है....
Mar 15 2025 1:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एक्टर भूपेंद्र तनेजा, जो कई इंडस्ट्रीज की फिल्मों में काम कर चुके हैं, वे फ्री टाइम में देहरादून के धर्मपुर में अपना 'मोमो फास्ट फूड' स्टॉल का संचालन करते हैं। जब वे किसी शूटिंग में व्यस्त नहीं होते, तो वे धर्मपुर में अपने स्टॉल पर काम करते हैं। उनकी पत्नी सुषमा तनेजा भी स्टॉल के कार्य में उनका पूरा सहयोग करती हैं।

Actor Bhupendra Taneja runs a fast food stall in Dehradun

एक्टर भूपेंद्र तनेजा देहरादून के धर्मपुर में माता मंदिर रोड पर अपना फास्ट फूड स्टॉल चलाते हैं। भूपेंद्र का कहना है कि उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद है, इसलिए वे अपने फ्री टाइम में 'मैगी पॉइंट और मोमो फास्ट फूड' स्टॉल का संचालन करते हैं। वे बताते हैं कि इस काम से न केवल उनका समय व्यतीत होता है, बल्कि उन्हें कुछ अच्छे लोगों से मिलने और बातचीत करने का भी मौका मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए पैसे से ज्यादा उनका शौक महत्वपूर्ण है, और इस गतिविधि के माध्यम से वे अपने समय का सही उपयोग करते हैं, साथ ही शारीरिक रूप से भी सक्रिय रहते हैं। जब कभी अचानक किसी फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें कॉल आता है, तो उनकी पत्नी स्टॉल का काम संभाल लेती हैं।

29 वर्षों से कर रहे हैं बॉलीवुड में काम

एक्टर भूपेंद्र तनेजा ने पिछले 29 वर्षों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर नाट्य प्रस्तुतियों में भी भाग लिया। भूपेंद्र ने बॉलीवुड में कई सीरीज, फिल्में, कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अलावा गुजराती, पंजाबी और बंगाली सिनेमा में भी काम किया है। उन्होंने तांडव वेब सीरीज, 12वीं फेल, आखिरी सच, गंस एंड गुलाब, पीएम नरेंद्र मोदी, लाल सिंह चड्ढा और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया है।

दो बार घर से भाग कर गए मुंबई

भूपेंद्र तनेजा को बचपन से ही अभिनेता बनने शौक का था, जिस कारण बचपन में वे दो बार घर से भाग कर मुंबई चले गए थे। लेकिन तब उन्हें बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिल पाई। पहले उन्होंने घर की जिम्मेदारियों के कारण अपने सपने को दबा दिया था, लेकिन बाद में जब शादी हुई बच्चे बड़े हुए, और फॅमिली का सपोर्ट मिला तो उन्होंने फिर से एक्टिंग शुरू की और अपने सपने को पूरा किया। आज के समय वे कई हित फिल्मों में काम कर चुके हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home