उत्तराखंड: सुष्मिता जोशी ने उत्तीर्ण की JRF परीक्षा, असम राइफल्स में तैनात हैं पिता.. बधाई दीजिए
सफलता की राह कठिन होती है लेकिन सच्ची मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह राह आसान हो जाती है। लोहाघाट की बेटी सुष्मिता जोशी ने अपनी मेहनत के दम पर यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा उतीर्ण की है।
Mar 15 2025 3:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के चम्पावत जिले की सुष्मिता जोशी ने अपनी मेहनत और लगन से यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धी से अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सुष्मिता ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और आगे भी उनकी मेहनत जारी है।
Sushmita Joshi of Champawat cleared JRF exam
सुष्मिता जोशी ने ऑकलैंड पब्लिक स्कूल, लोहाघाट से अपनी आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद, उन्होंने श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, देहरादून से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। सुष्मिता ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय से कम्युनिटी साइंस विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, जिसके बाद मास्टर्स एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट विषय में PGDMU हैदराबाद से ICAR JRF परीक्षा उतीर्ण की, और अब वर्तमान में UGT NET JRF की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सुष्मिता जोशी वर्तमान में एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट विषय से SDAU एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं।
असम राइफल में नायब सूबेदार हैं पिता
सुष्मिता जोशी चंपावत जिले के लोहाघाट के चोमेल क्षेत्र की मूल निवासी हैं। सुष्मिता जोशी के पिता चंद्रवल्लभ जोशी असम राइफल में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं। उनकी माता दीपा जोशी एक गृहणी हैं। सुष्मिता जोशी ने अपनी मेहनत और लगन से यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल कर परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।