उत्तराखंड: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में पहाड़ियों को कहे थे अपशब्द
आज शाम मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जल्द बाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।
Mar 16 2025 6:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शाम 5:30 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उसके बाद उन्होंने सीएम अवास पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा।
Uttarakhand cabinet minister Premchand Agarwal resigned
विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। बजट सत्र के दौरान उन्होंने गुस्से में पहाड़ियों को अपशब्द कहे थे। उनके विवादित बयान को लेकर प्रदेश भर में भारी नाराजगी देखी जा रही थी। पहाड़ के अलग-अलग क्षेत्रों प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे, जनता उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी। कई लोगों ने उनके खिलाफ कई दिनों तक भूख हड़ताल तक किया। आज शाम प्रेमचंद अग्रवाल ने जल्द बाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। आज शाम को दिए प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे का ये विडियो भी देखिए...
CM धामी को सौंपा इस्तीफा
1
/
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करने के बाद उन्होंने सीएम अवास पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी को इस्तीफा सौंपा। उन्होंने इससे पहले प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी थी।