image: Elder Brother killed younger in Pithoragarh

उत्तराखंड: छोटी सी बात पर हो गया बड़ा विवाद, बड़े भाई ने चाकू मार कर ले ली छोटे भाई की जान

बड़ा भाई बालम मेहता ने छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो रूप से घायल हो गया। नरेंद्र की ऐसी हालत देख परिजन आनन फानन में चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
Mar 16 2025 10:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहां शनिवार को दो भाईयों के आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी, और वो अपने गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था। इस घटना के बाद से मृतक युवक की पत्नी और वृद्ध मां बेसुध पड़े हैं।

Elder Brother killed younger in Pithoragarh

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की अंतिम सीमा पर स्थित बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में बीते शनिवार को बालम मेहता और नरेंद्र मेहता दोनों भाई अपने घर के बाहर बैठे थे। वहीं पर बैठे-बैठे ही दोनों में विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। इसी बीच बड़ा भाई बालम मेहता अपने किचन से चाकू लेकर आया और छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर हमला कर दिया, जिससे वो रूप से घायल हो गया। नरेंद्र की ऐसी हालत देख परिजन आनन फानन में घायल 38 वर्षीय नरेंद्र सिंह को बागेश्वर जिला चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही नरेंद्र की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद से मृतक युवक की पत्नी और वृद्ध मां बेसुध पड़े हैं।

हत्याकांड को दुर्घटना साबित करने की कोशिश

घटना के बाद बालम सिंह खुद भी घायल नरेंद्र के साथ जिला चिकित्सालय गया, वहां उसने बताया कि नरेंद्र छत से गिरा और उसके सीने में सरिया घुस गई। बालम सिंह ने हत्याकांड को दुर्घटना बनाने की पूरी कोशिश की थी। मृतक के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में आरोपी बालम सिंह मेहता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, और उसपर चाकू से हमला कर नरेन्द्र मेहता की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी अचानक गायब हो गया। शिकायत के बाद बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और उप निरीक्षक पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और मामले की जांच शुरू की।

हत्यारोपी भाई होली के लिए आया था घर

रविवार यानि आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। बेरीनाग थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर बालम सिंह मेहता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया है। इस मामले में धारा 103 बीएनएस के तहत कार्यवाही की जा रही है। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी, और वो अपने गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था। हत्यारोपी बालम सिंह हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी मे काम करता है और होली के लिए एक सप्ताह पहले ही घर आया था। आज शाम को पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पकड़े जाने सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि आज देर रात्रि तक पुलिस टीम हत्यारोपी को लेकर बेरीनाग थाने में पहुंच सकती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home