image: Robbing at gunpoint in broad daylight in Dehradun

देहरादून में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर डकैती, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात.. देखिये विडियो

चेहरा ढके दो बदमाश आते हैं और तमंचा दिखाकर अरुण पाल को डराने लगते हैं। हथियारबंद बदमाश मेज पर चढ़ते हुए गल्ले की तरफ बढ़ता है और 3.5 लाख लूट लेता है।
Mar 17 2025 1:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजधानी देहरादून में बदमाश बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं। तीन बदमाशों ने 11 मार्च को देहरादून के रायपुर में हथियारों के बल पर लूट को अंजाम दे डाला। इसके बाद बदमाश स्कूटी से फरार हो गए। उत्तराखंड की राजधानी में बदमाशों के दिल से शायद पुलिस और कानून का खौफ ख़त्म हो गया है। बदमाश सरे दिन हथियार के बल पर चोरी कर फरार हो रहे हैं।

Robbery at gunpoint in broad daylight in Dehradun

रायपुर रोड पर वाणी विहार के पाल जन सेवा केंद्र में 11 मार्च को की गई लूट का वीडियो सामने आया है। जन सेवा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे में लूट भी पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। विडियो में साफ़ दिख रहा है कि बदमाश जन सेवा केंद्र (सीएससी) में घुसते हैं और तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

तीन बदमाशों की सोची-समझी लूट

एक बदमाश, पहले, बिना चेहरा ढके जन सेवा केंद्र में घुसता है और केंद्र के संचालक अरुण पाल से बातचीत करने लगता है। इसके बाद चेहरा ढके दो बदमाश आते हैं और तमंचा दिखाकर अरुण पाल को डराने लगते हैं। पहला बदमाश लोगों को केंद्र में आने से रोकने लगता है। जिसके बाद हथियारबंद एक बदमाश मेज पर चढ़ते हुए गल्ले की तरफ बढ़ता है और 3.5 लाख लूट लेता है। बिना पल गंवाए बदमाश बाहर की तरफ भाग खड़े होते हैं।

पुलिस की जांच शुरू

केंद्र के भीतर लगे कैमरे में अरुण पाल बदमाशों के पीछे लपकते भी दिख रहे हैं, लेकिन बदमाश स्कूटी से भाग खड़े होते हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इसके बाद के वीडियो देखकर पता लगाया जा रहा है कि जिस स्कूटी से बदमाश भागे, वह शहर के किन-किन कैमरों में कैद हुई। इस मामले में बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ये विडियो भी देखिये...

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home