इंतजार खत्म, रिलायंस जियो के ‘फ्री फोन’ की बुकिंग शुरू, ऐसे खरीदें ये फोन
Aug 24 2017 5:23PM, Writer:कपिल
देशभर के लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। जियो फोन आज से आपके लिए बुकिंग के लिए ओपन हो गया है। ये वो ही फोन है, जिसका ऐलान रिलायंस जुयो के सुप्रीमो मुकेश अंबानी ने किया था। कंपनी इस फोन के जरिए देशभर के करीब 50 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ताओं को टारगेट कर रही है। जियो का लक्ष्य है कि हर हफ्ते इस फोन की 50 लाख यूनिट्स बेची जाएंगे। आप इस फोन की प्री बुकिंग 500 रुपये में कर सकते हैं। आप कंपनी की वेबसाइट या फिर माई जियो ऐप के जरिए भी इस फोन को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस डिजिटल और बाकी मल्टी ब्रैंड स्टोर्स से भी आप इसे बुक कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इस फोन की कीमत सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1500 रुपये तय की है। लेकिन अगर आपको इसकी प्री बुकिंग करनी है तो आपको सिर्फ 500 रुपये जमा करने होंगे।
जब आपके हाथ में फोन आ जाएगा, तब ही आप बाकी 1000 रुपये जमा कर सकते हैं। अगर कोई ग्राहक 3 साल बाद इस फोन को लौटाता है, तो उसे 1500 रुपये लौटा दिए जाएंगे। यानी कुल मिलाकर आपको फ्री में फोन मिल रहा है। खास बात ये है कि ये फोन 4 जी टेक्नोलॉजी से लैस है। इतना ध्यान रखें कि पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर ही आपको ये शानदार फोन मिलेगा। रिलायंस का टारगेट के है कि हर हफ्ते 50 लाख लोगों तक ये फोन पहुंचाया जाए। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने इस फोन को लेकर कई ऐलान किए हैं। जियोफोन पर यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन पर जियो अनलिमिटेड धन-धनाधन प्लान 153 रुपये में मिलेगा। इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। इसके साथ ही मुकेश अंबानी का कहना है कि देश के 50 करोड़ यूजर्स तक जियोफोन पहुंचेगा।
इसके साथ ही खास बात ये है कि इसके साथ 309 रुपये में केबल टीवी की सुविधा मिलेगी। जियो फोन को आप किसी भी टीवी से जोड़ सकते हैं। जियो धन धनाधन का 309 रुपये वाला प्लान लेने वाले लोग भी 3 से 4 घंटे टीवी पर मनचाहे वीडियो देख सकेंगे। अब आपको बताते हैं कि इस फोन के तहत क्या क्या प्लान हैं। रिलायंस जियो ने इसके लिए दो दिन का प्लान 24 रुपये में दिया है। इसके साथ ही 54 रुपये वाला हफ्ते भर का प्लान भी दिया है। कुल मिलाकर कहें तो रिलायंस जियो आप सभी के लिए एक शानदार तोहफा लाया है। टेलिकॉम सेक्टर में इस कंपनी ने इससे पहले अपनी 40वीं सालाना आम बैठक में तहलका मचा दिया था। इस फोन को लेने के लिए आपको 1500 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करने होंगे।अंबानी का कहना है कि फ्री की चीज के गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए इस फोन के लिए सिक्योरिटी अमाउंट जमा करना पड़ेगा।