image: BJP councilor Shivkumar Gangwar expelled for 6 years

उत्तराखंड: BJP पार्षद ने महिला और नाबालिग से की छेड़छाड़, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

एक महिला और एक नाबालिग बच्ची के साथ होली के दिन शिवकुमार गंगवार ने अश्लील हरकत और आपत्तिजनक कृत्य किया। इस कारण उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया गया है...
Mar 20 2025 1:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रुद्रपुर के वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों के कारण भाजपा के जिला अध्यक्ष ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

BJP councilor Shivkumar Gangwar expelled for 6 years

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की निवासी एक महिला और एक नाबालिग बच्ची के साथ होली के दिन शिवकुमार गंगवार ने अश्लील और आपत्तिजनक कृत्य किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में शिकायत दर्ज की गई. इस शिकायत के आधार पर महिला आईपीएस निहारिका तोमर की जांच के बाद पार्षद शिवकुमार गंगवार पर पुलिस ने ट्रांजिट कैंप थाने में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस मामले के चलते पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने के बाद, मंगलवार को रुद्रपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने गंगवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। मामले की जांच कर रही महिला आईपीएस अधिकारी निहारिका तोमर ने बताया कि पार्षद गंगवार पर लगाए गए आरोपों की गहन जांच अभी भी जारी है। कुछ तथ्यों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच में यदि अन्य दोष सामने आते हैं, तो पार्षद के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home