image: Parul along with her lover Rais killed her husband

उत्तराखंड: पारुल ने प्रेमी रईस संग मिलकर की पति की हत्या, कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंका शव

आरोपी रईस ने नशे में पड़े हरीश के हाथ-पैर पकड़े और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया। जब हरीश की सांसे बंद हो गई आरोपी रईस ने शव कंधे पर लादकर गेहूं के खेतों के बीच में फेंक दिया और वहां से चला गया।
Mar 20 2025 7:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

किच्छा कोतवाली पुलिस ने मल्ली देवरिया में गेहूं के खेत में मिले हरीश शव का खुलासा कर दिया। हरीश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी पारुल ने अपने प्रेमी रईस के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने नशे में पड़े हरीश का मुंह तकिया से दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी रईस ने शव को कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने सनसनीखेत हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।

Parul along with her lover Rais killed her husband

जानकारी के अनुसार ग्राम मल्ली देवरिया निवासी हरीश 15 मार्च की रात घर से लापता हो गया था। पत्नी पारूल ने थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई। लापता होने बाद 17 मार्च को घर के समीप गेहूं के खेत में हरीश का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने खेत से हरीश का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया, लेकिन उसकी मौत की वजह सामने नहीं आ सकी।

मृतक के भाई शंकर ने की शिकायत दर्ज

बीते बुधवार को मृतक के भाई शंकर ने कोतवाली में मृतक की पत्नी पारूल और एक अन्य व्यक्ति ठेकेदार रईस अहमद (उर्फ बाबू) निवासी सिरौली कलां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। शंकर ने पुलिस बताया कि पारुल ने हरीश के गायब होने की बात उनसे छुपाए रखी। वहीं रईस अहमद अक्सर उनके भाई के घर आता-जाता था। शंकर ने रईस अहमद और पारुल के बीच अवैध संबंध होने का दावा भी किया। शंकर ने 15 मार्च की रात रईस को अपने भाई के घर जाते देखा था। शंकर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

तकिए से उसका मुंह दबाकर की हत्या

एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने जानकारी दी कि बुधवार को वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया में पारूल के निवास पर छापेमारी की गई। इस दौरान पारूल और मो. रईस (उर्फ बाबू) को हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बीच प्रेम संबंध है और उन्होंने मिलकर हरीश की हत्या की। आरोपी पारूल ने बताया कि हरीश अक्सर उससे मारपीट करता था, उससे छुटकारा पाने के लिए उसने 15 मार्च को रईस को बुलाया। उस समय रईस ने नशे में पड़े हरीश के हाथ-पैर पकड़े और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया। जब हरीश की सांसे बंद हो गई आरोपी रईस ने शव कंधे पर लादकर गेहूं के खेतों के बीच में फेंक दिया और वहां से चला गया। एसपी क्राइम ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तकिए के साथ ही दोनों अभियुक्तों का मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मृतक हरीश से हुआ था प्रेम विवाह

जानकारी के अनुसार पारूल ने इंटर पढ़ाई की थी, उसका घर हरीश के घर था, दोनों ने प्रेम संबंध के चलते परिजनों के विरुद्ध गांव के मंदिर में 2016 में विवाह किया था। शादी के दो साल बाद पारुल ने बेटे का जन्म दिया। मृतक हरीश कुछ साल पहले राजमिस्त्री रईस के साथ दिहाड़ी का काम करता था, और पारुल सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती थी। तीन साल पहले जब रईस का हरीश के घर आना-जाना बढ़ा, तो उसकी पारूल के साथ नजदीकियां बढ़ गईं। आरोपी रईस ने पारूल को 50 हजार रुपये का लोन देकर मकान बनाने में मदद की, और उसे कई बार आर्थिक सहायता भी देता रहा।
जब हरीश ने अपनी झोपड़ी को तोड़कर नया मकान बनाना शुरू किया, तब दोनों लालपुर में रईस के मकान में किराए पर रहने लगे। इस दौरान हरीश को उन दोनों के बीच अवैध संबंधों का पता चला, जिससे घर में झगड़े और कलह होने लगे। मकान बनने के बाद, दोनों फिर मल्ली देवरिया में रहने आ गए। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी गांव में काफी लोगों को थी। वो अक्सर पारुल व उसके बेटे करन को साथ लेकर नैनीताल घुमाने लेकर जाता था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home