image: dead body found on railway line in Haridwar

Uttarakhand: ड्यूटी के लिए ट्रेन पर चढ़ा RPF जवान, 10 मिनट बाद मिला शव.. पिछले महीने ही हुआ था बेटा

रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में अरविंद ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उसके बाद 10 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि ट्रेन में चढ़ा हुआ अरविन्द रेल लाइन पर मृत अवस्था में पाया गया...
Mar 22 2025 6:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बृहस्पतिवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर साप्ताहिक हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े थे। लेकिन 10 मिनट बाद ट्रेन के रवाना होते ही रेल लाइन पर अरविंद का शव पाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृत्यु का कारण हादसा है या आत्महत्या।

dead body found on railway line in Haridwar

जानकारी के अनुसार,अधिकारियों के अनुसार, बड़ौत, बागपत के निवासी अरविंद तोमरने एक अगस्त 2015 को आरपीएफ में भर्ती होकर दक्षिण रेलवे में अपनी सेवा शुरू की। अरविंद की पत्नी प्रीति तोमर भी आरपीएफ में रुड़की में तैनात हैं। अरविंद को 24 फरवरी को हरिद्वार आरपीएफ में स्थानांतरित किया गया। उनकी पांच साल की एक बेटी है, और पिछले महीने उनका बेटा हुआ है।

दो दिन पहले ही घर से आया था

बेटे के जन्म के समय अरविंद 15 दिन की छुट्टी पर गए थे और बीते 18 मार्च को वे ड्यूटी पर लौटे। उसके बाद बीते 20 मार्च, बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9:14 बजे, हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-एक पर पहुंची। इस दौरान यहां ड्यूटी पर तैनात अरविंद ट्रेन में चढ़े, करीब 9:24 बजे ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना हो गई। ट्रेन के जाने के बाद अरविंद का शव रेल लाइन पर पड़ा था।

मामले की जांच जारी

रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में अरविंद ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उसके बाद 10 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि ट्रेन में चढ़ा हुआ अरविन्द रेल लाइन पर मृत अवस्था में पाया गया उसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. हादसे के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक के साथ-साथ निकटवर्ती दूसरे प्लेटफार्म पर भी एक ट्रेन मौजूद थी, जिस कारण प्लेटफार्म नंबर दो के कैमरों से स्थिति को स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सका। पुलिस टीम इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मृतक के परिजन हरिद्वार पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home