image: liquor shop canceled in Gangotri Dham

Uttarakhand News: गंगोत्री धाम में नहीं खुलेगा शराब का ठेका, डीएम उत्तरकाशी ने स्थगित कराई प्रक्रिया

डीएम उत्तरकाशी के पात्र के बाद जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी संजय कुमार की ओर से प्रेषित पात्र में कहा गया है कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए नव सृजत विदेशी मदिरा दुकान की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।
Mar 25 2025 7:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

22 मार्च को जोर शोर से ये मुद्दा उठा था कि गंगोत्री धाम में शराब का ठेका खुलने जा रहा है। इसके बाद जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट ने आबकारी विभाग को इस संबंध में कार्यवाही कर सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जारी किए।

liquor shop canceled in Gangotri Dham

दरअसल, जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल में आबकारी विभाग ने शराब की दुकान खोलने के लिए निविदा जारी की थी। इस पर स्थानीय निवासियों और पांच मंदिर समिति के सदस्यों ने तीव्र विरोध व्यक्त किया था। तमाम मीडिया ये ख़बरें प्रकाशित की थीं। विरोध स्वरूप, ग्रामीणों और तीर्थ पुरोहितों ने जिला कार्यालय जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया था।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने आबकारी विभाग को इस संबंध में ततसमय आवश्यक कार्यवाही कर सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जारी किए। जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी संजय कुमार की ओर से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को यह पत्र प्रेषित किया गया है..

निरस्त हुई गंगोत्री धाम में शराब की दुकान

liquor shop canceled in Gangotri Dham
1 /

आवश्यक कार्यवाही करते हुए नव सृजत विदेशी मदिरा दुकान की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home