केदारनाथ: संवर रहा गौरी का पवित्र गर्म कुंड, MLA आशा नौटियाल ने विधायक निधि से दिए 15 लाख
केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में पिछले साल भूस्खलन के बाद टूट चुके गरम कुंड को संवारा जा रहा है। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने विधायक निधि से 15 लाख रुपए कुंड के संरक्षण के लिए दिए हैं।
Mar 30 2025 6:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर के कमर कस दी है, जी हां BJP विधायक ने पिछले साल 31 जुलाई 2024 को तेज बारिश और भूस्खलन के बाद हुए कटाव में पूरी तरीके से खत्म हो चुके गौरी कुंड की मरम्मत की जिम्मेदारी ली है।
MLA Asha Nautiyal sanction 15 Lacs for Gaurikund
केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में पिछले साल भूस्खलन के बाद टूट चुके गरम कुंड को संवारा जा रहा है। भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने इसके लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए दिए हैं, गर्म कुंड वापस सांवर रहा है और धीरे-धीरे इसमें बहने वाला औषधीय जल भी अब संरक्षित हो रहा है, पर्यटक इस वर्ष प्रसिद्ध गौरीकुंड के गर्मकुंड में स्नान का सुखद अनुभव ले सकेंगे।
केदारघाटी यात्रा के लिए हो रही तैयार
चारधाम में केदारनाथ यात्रा को लेकर केदार घाटी में जम कर तैयारी चल रही है, यात्रा की बड़ी अड़चनों में से एक कुंड गुप्तकाशी मार्ग तैयार है, जबकि कुंड-काकड़ा मार्ग और फाटा-रामपुर मार्ग पर कार्य प्रगति पर है। बदरी केदार मंदिर समिति के द्वारा नई पार्किंग का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसके अलावा पिछले 1 साल से गुप्तकाशी में ही मंदिर का निर्माण कार्य वर्तमान तक चल रहा है। उत्तराखंड के चारधामों के स्थानीय विधायकों के पास यात्रा को ठीक से चलाने की जिम्मेदारी होगी और अगर चारधाम यात्रा ठीक चलती है तो पिछले वर्ष की पीड़ा को भुलाकर, अगले साल होने वाले चुनावों में जनता बीजेपी को बड़ा जनमत देगी, ये भी तय है।