image: Names of many places changed in Uttarakhand

उत्तराखंड: मियांवाला नहीं रामजीवाला, खानपुर नहीं अब श्रीकृष्णपुर कहिये.. बदल गए कई जगहों के नाम

मियां वाला को अब रामजीवाला कहा जाएगा, विकास नगर ब्लॉक के पीर वाला को केसरी नगर और चांदपुर को पृथ्वीराज नगर कहा जाएगा। हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भी कई जगहों के नाम बदले गए हैं...
Apr 1 2025 8:48AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के कई जिलों में शहरों के नाम बदले गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कई शहरों के और स्थान के नाम बदल दिए हैं।

देहरादून

देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मियां वाला को अब रामजीवाला कहा जाएगा, विकास नगर ब्लॉक के पीर वाला को केसरी नगर और चांदपुर को पृथ्वीराज नगर कहा जाएगा। सहसपुर ब्लॉक में अब्दुल्लापुर को दक्ष नगर नया नाम प्रस्तावित किया गया है।

हरिद्वार

इसी तरह हरिद्वार जिले में औरंगज़ेबपुर को शिवाजी नगर, गाजी अली को आर्य नगर, चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट को मोहनपुर जाट, खानपुर कुर्साली को अंबेडकर नगर, इदरेशपुर को नंदपुर, खानपुर को श्रीकृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर नाम प्रस्तावित किए गए हैं।

नैनीताल

नैनीताल जिले में नवाबी रोड अब अटल मार्ग कहलाया जाएगा इसके अलावा पनचक्की से आईटीआई मार्ग गुरु गोल कर मार्ग होगा।

उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर जिले में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को कौशल्यपुरी का नया नाम प्रस्तावित किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home