image: Deadly attack on a youth returning from Jagran

उत्तराखंड: जागरण से लौट रहे युवक पर हमला, बुरी तरह जख्मी कर थाने के सामने फेंका

सरकारी अस्पताल में शिव की हालत गंभीर होने पर उसे पहले मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल तथा बाद में मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो मौत और जिंदगी के बीच लड़ रहा है।
Apr 1 2025 6:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एक महिला ने कुछ युवकों पर जागरण से लौट रहे उसके पुत्र के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Deadly attack on a youth returning from Jagran

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी आशा पत्नी ख्याली राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 मार्च की रात्रि उसका 17 वर्षीय पुत्र शिव खड़कपुर देवीपुरा में आयेाजित जागरण से वापस आ रहा था तो गांव के ही निवासी सुमित पुत्र ओमप्रकश व शोभित पुत्र अज्ञात ने उसके पुत्र के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। इस दौरान जागरण में मौजूद लोगों ने उसके पुत्र को बचाया। आरोप लगाया कि 26 मार्च की सुबह जब उसका पुत्र दूध लेने के लिए गया था तब फिर से सुमति पुत्र ओमप्रकाश, सोभित, अनूप व विक्रम ने उसके पुत्र घेर लिया तथा उसके पुत्र के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर उसे थाना आईटीआई के सामने फेंककर चले गए।

दो अस्पतालों में किया जा चुका है रेफर

उसके पुत्र ने इसकी सूचना फोन पर उसे दी, जिसके बाद शिव को सरकारी हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया तथा मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दी। सरकारी अस्पताल में शिव की हालत गंभीर होने पर उसे पहले मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल तथा बाद में मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जब महिला ने इसकी शिकायत आरोपियों के परिजनों से की वह उसे झूठे मुकदमे में फंसवाने की धमकी देने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home