गढ़वाल: क्रिप्टो करेंसी का लालच देकर लगा दिया 9 लाख का चूना, जयपुर का ठग गिरफ्तार
पुलिस को भनक लगते ही आरोपी अपने ठिकाने बदल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर रह रहा था। बीते सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।
Apr 1 2025 8:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
यहां एक व्यक्ति को अज्ञात ठग ने क्रिप्टो करेंसी में मुनाफा कराने का लालच देकर 9 लाख बीस हजार की ठगी की, पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
9 lakh fraud in Crypto Currency
कोतवाली पौड़ी गढ़वाल में वहीं के एक स्थानीय निवासी सैंपी भंडारी ने शिकायत दर्ज की थी। पीड़ित ने तहरीर बताया था कि उनको व्हाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था। व्यक्ति ने उनको क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट कर अधिक मुनाफा कराने का लालच देकर उससे एप डाउनलोड करवा लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित सैंपी भंडारी से 9 लाख बीस हजार की ठगी कर दी।
पुलिस ने जयपुर में दबोचा
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पौडी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक शातिर करन शर्मा को बीती 21 मार्च को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। इस प्रकरण में गिरोह के दूसरे आरोपी अभिषेक शर्मा, निवासी जयपुर राजस्थान के संलिप्त रहने की पुष्टि हुई। पुलिस को भनक लगते ही आरोपी अपने ठिकाने बदल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर रह रहा था। बीते सोमवार को पुलिस टीम ने आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।