उत्तराखंड: सिंखोली गांव के दीपक की कड़ी मेहनत लाई रंग, इंडियन बैंक में बने प्रोबेशनरी ऑफिसर
दीपक एरी ने नई दिल्ली IBPS द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया...
Apr 2 2025 9:34AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
नई दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनिंग (CRP-PO /MT-XIV) भर्ती परीक्षा 2025-26 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में उत्तराखंड के होनहार युवा दीपक सिंह एरी ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त की है।
Deepak Singh became Probationary Officer in Indian Bank
दीपक एरी पिथौरागढ़ जिले के सिंखोला गांव के मूल निवासी हैं और वर्तमान में दीपक का परिवार खटीमा के पहेनिया में रहता है। दीपक ने अपनी प्राथमिक से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल से पूरी की। इसके बाद बीकॉम की डिग्री हासिल की और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए। इसके लिए दीपक ने देहरादून में रहकर कोचिंग की और साथ ही खुद से भी तैयारी की। दीपक ने रात-दिन की कड़ी मेहनत के बाद बेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी का एग्जाम उत्तीर्ण किया है।
परिजनों का बढ़ाया मान
दीपक एरी ने नई दिल्ली IBPS द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर दीपक का चयन इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर हुआ है। दीपक एरी के पिता मदन सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत हो चुके हैं, वहीं उनकी माता कलावती देवी गृहणी है। दीपक ने अपनी इस उपलब्धि से अपने परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दीपक की इस सफलता से उनके परिजन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।