गोपेश्वर: 25 साल की युवती ने फंदे से लटक कर दे दी जान, मां बाप के नाम छोड़ा आखिरी संदेश
पुलिस टीम ने फंदे पर लटके शव को नीचे उतारा और पूरे कमरे की छानबीन की। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें युवती ने लिखा था मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना....
Apr 2 2025 5:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
यहां एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। युवती सुबह मंदिर गई, उसके बाद उसने दोपहर का खाना भी तैयार किया था। युवती के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।
25 Year Old Girl committed suicide in Gopeshwar
जानकारी के अनुसार गोपेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित सुभाषनगर मोहल्ले में एक युवती मंगलवार दोपहर को फंदे से लटकर आत्महत्या कर दी। दरअसल मृतका नारायणबगड़ के सणकोट गांव की मूल निवासी थी। वह सुभाषनगर में अपने दीदी-जीजाजी के साथ रहती थी। मंगलवार को मृतका की दीदी गांव गई थी, वहीं जीजाजी विद्यालय में शिक्षक हैं, वे स्कूल गए थे। इस घटना के दिन युवती सुबह पहले मंदिर गई, उसके बाद उसने दोपहर का खाना भी तैयार किया था। युवती के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है।
कमरे में मिला सुसाइड नोट
गोपेश्वर पुलिस थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया की बीते मंगलवार दोपहर 12:40 बजे कंट्रोल रूम से उनको सूचना मिली कि सुभाषनगर में एक युवती ने कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां 25 वर्षीय सुषमा का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस टीम ने फंदे पर लटके शव को नीचे उतारा और पूरे कमरे की छानबीन की। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें युवती ने "मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना" कई बार लिखा हुआ था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस टीम ने 25 वर्षीय सुषमा के शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस टीम द्वारा इस मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।