उत्तराखंड: मां डाट काली सिद्धपीठ का 222वां वार्षिकोत्सव, आप भी चले आइए माता के दरबार
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222वाँ वार्षिकोत्सव 29 जून 2025 को भैरव पूजन से शुरू होगा...
Apr 3 2025 6:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ मंदिर की वार्षिक बैठक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस शुभ अवसर पर मंदिर के मुख्य महंत आदरणीय रमण प्रसाद गोस्वामी जी उपस्थित रहे. बैठक के पूर्व विधि विधान से माता रानी के वार्षिकोत्सव की तिथि के लिए आचार्य गणों द्वारा पूजा की गई।
222nd anniversary of Maa Dat Kali Siddha Peeth
इस वर्ष माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222वाँ वार्षिकोत्सव 29 जून 2025 को भैरव पूजन से शुरू होगा। इसके बाद 30 जून, सोमवार को शिव पूजन, 1 जुलाई, मंगलवार को हनुमान पूजन और सुंदरकांड, 2 जुलाई, बुधवार को झंडा पूजन और नगर परिक्रमा, 3 जुलाई, बृहस्पतिवार को (आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष, अष्टमी) माता रानी का भव्य जागरण, और 4 जुलाई, शुक्रवार (नवमी तिथि) को माँ का हवन पूजन और विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।
इस अवसर पर सेवादल के दिनेश अग्रवाल (टीटू भाई) , शुभम् गोस्वामी, संयम गोस्वामी, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, राम पद जना, वासु परविंदा,विक्की खत्री, आचार्य विजेंद्र थपलियाल, आचार्य शैलेंद्र थपलियाल, आचार्य अनूप ममगई, आचार्य प्रवीण जुयाल, शिवांग थपलियाल, श्रवण वर्मा ,सुनील आहूजा , शिवम गोयल, गौतम प्रजापति आदि मौजूद रहे।