image: Burnt body of woman found in car

चमोली में कार में संदिग्ध स्थिति में महिला की जली हुई लाश मिली, हत्या की आशंका

जांच टीम को कार के अंदर एक जला हुआ शव मिला। राख में मंगलसूत्र मिलने के कारण पुलिस का मानना है कि यह शव एक महिला का हो सकता है। कार भी बुरी तरह जली हुई है, और उस पर कर्नाटक की नंबर प्लेट लगी है।
Apr 7 2025 1:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जनपद चमोली के तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक कर्नाटक की जली हुई कार के अंदर संदिग्ध स्थिति में एक जला हुआ शव मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। राख में पाए गए मंगलसूत्र के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि शव महिला का हो सकता है। पुलिस ने हत्या की आशंका के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है।

Burnt body of woman found in car

बीते रविवार की सुबह ज्योतिर्मठ के निकट भविष्य बदरी क्षेत्र में चाचड़ी गांव के पास तपोवन-सुभाई मार्ग पर एक जलती हुई कार पाई गई। ग्रामीणों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। जांच टीम को कार के अंदर एक जला हुआ शव मिला। राख में मंगलसूत्र मिलने के कारण पुलिस का मानना है कि यह शव एक महिला का हो सकता है। कार भी बुरी तरह जली हुई है, और उसपर कर्नाटक की नंबर प्लेट लगी है।

शनिवार रात को कार से घूम रहे थे दोनों

स्थानीय निवासियों के अनुसार, एक युवक और युवती लगभग तीन महीने से ढाक में रह रहे थे और खुद को भाई-बहन बताते थे। वे घूमने के लिए इसी कार का इस्तेमाल करते थे। शनिवार 5 अप्रैल की रात को भी लगभग नौ बजे के आसपास दोनों को भविष्य बदरी क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें दोनों दिखाई दे रहे हैं। युवक-युवती ने कुछ स्थानों पर ऑनलाइन पेमेंट किया था, जिसमें मिले दो मोबाइल नंबरों को पुलिस ट्रेस कर रही है।

खाई में की जा रही युवक की खोज

पुलिस टीम ने मौके पर जांच करते समय सड़क के नीचे एक आधी जली हुई जैकेट बरामद की है। इसके आधार पर, युवक की खोज सड़क के नीचे की खाई में भी की जा रही है, जिसमें ड्रोन की सहायता ली जा रही है। पुलिस इस मामले में हत्या की संभावना को देखते हुए भी युवक की खोज कर रही है। फिलहाल पुलिस टीम इस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home