image: DM Savin Bansal solved public problems in Janata Darsan

देहरादून: एक मां के आंसू देख भावुक हुए DM सविन बंसल, बेटी को पढ़ाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम सविन बंसल ने जनता दर्शन में 174 फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की, जिनमें से उन्होंने कईयों की समस्याएं सुलझाई...
Apr 7 2025 10:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जिलाधिकारी सविन बंसल के समक्ष जनता दर्शन में कई फरियादियों की शिकायटन का तुरंत समाधान किया और बाकी समस्याओं का समय पर निपटारा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। एक माँ के आंसुओं को देखकर डीएम खुद भी भावुक हो गए और उन्होंने बेटी की उच्च शिक्षा के लिए ऐसा आदेश दिया कि माँ और बेटी दोनों की खुशी लौट आई।

DM Savin Bansal solved public problems in Janata Darsan

दरअसल, डीएम सविन बंसल जब जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, इस दौरान समक्ष जनता दर्शन में 174 फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। उनमें से एक नेमी रोड की निवासी मां अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के संबंध में अपनी बात रखते हुए भावुक हो गईं और उनके आंसू बहने लगे। माँ के आंसू देखकर डीएम भी भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि नंदा-सुनंदा योजना के तहत उनकी बेटी को एमसीए की पढ़ाई और एक अच्छे शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस पर बालिका प्राची सिंह और उनकी मां ने डीएम और उनकी टीम का धन्यवाद किया। इनके अलावा डीएम ने कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया और कई समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

अलग-अलग समस्याओं का किया समाधान

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों के संबंध में राजस्व और पुलिस अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नत्थनपुर की निवासी पुष्पा देवी के साथ हुई मारपीट और पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायतों के संदर्भ में, डीएम ने पूर्व में जारी आदेशों के आधार पर तहसीलदार और एसओ नेहरू कालोनी को नियमों के अनुसार कब्जा दिलाने के लिए कड़े निर्देश दिए।
झण्डू मोहल्ला, झाझरा की एक गरीब महिला, जिनके पति चकशाह नगर में चार दुकानों के मालिक हैं, को किरायेदारों द्वारा किराया नहीं दिया जा रहा है और अवैध रूप से दुकानों पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सिविल न्यायालय में मुकदमा दायर करने के लिए सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु पत्र भेजा गया है।
10 वर्षों से पेयजल की समस्या को लेकर भटक रहे बंजारावाला निवासी वीडी नैथानी की शिकायत का समाधान किया। जल संस्थान के अधिकारियों ने यथाशीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
83 वर्षीय सावित्री देवी, जिनके पुत्र का निधन हो गया है, कोर्ट ने उनकी पुत्रवधु को 10 हजार रुपये प्रति माह भरणपोषण देने का आदेश दिया था। जब पुत्रवधु ने बुजुर्ग महिला को भरणपोषण नहीं दिया, तो डीएम ने एसडीएम को कोर्ट के पूर्व आदेशों का पालन कराने और आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
खुडबुड़ा में जीर्ण-शीर्ण गिरासू भवन को ध्वस्त करने के लिए पिछले 10 वर्षों से संघर्ष कर रहे बुजुर्ग की गुहार पर जिलाधिकारी ने शिकायत के लंबित रहने का कारण स्पष्ट करने और समस्या का त्वरित समाधान करने के आदेश दिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home